गाँव मे क्या बिजनेस करें | गांव में पैसे कमाने के तरीके 2022 | Business for village

गांव में पैसे कमाने के तरीके | गांव में करने लायक बिजनेस | Business for village 2022 | गाँव मे क्या बिजनेस करें

अगर आप गावं में रहते है और आपके मन में विचार चल रहा है की गांव में रहते हुए पैसे कैसे कमाए जाये | गांव में पैसे कमाने का तरीका क्या है | गांव में पैसे कमाने के तरीके बहुत से है आपको यहाँ पूरी जानकारी मिलने वाली की किस तरह आप गांव में रहकर भी सहरो की तरह ही पैसे कमा सकते है |

दोस्तों जैसा की आजकल बहुत से लोग सहर छोड़ कर गावों की तरफ लौट गए है और वही पर रहकर कोई business या काम करना चाहते है | तो चलिए जानते है (Business for village ) वो सभी तरीके जिनसे आप गावं में भी पैसे कमा सकते है |

 


गाँव मे क्या बिजनेस करें | गांव में करने लायक बिजनेस

आज कल बहुत से लोग शहरो की भागदौड़ भरी जिंदगी से छुटकारा पाना चाहते है और अच्छी लाइफ बिताना चाहते है इस लिए  गांव  में रहकर ही बिज़नेस करना चाहते है लेकिन वो यह फैसला नहीं ले पाते है (Business for village ) की गांव में रहकर क्या बिज़नेस किया जा सकता है | गांव में चलने वाला बिजनेस बिज़नेस क्या है | दोस्तों गावं में ऐसे बहुत से बिज़नेस है जिनको आप कर सकते है |

गांव में क्या काम करना चाहिए 

गांव में रहकर बहुत से काम किये जा सकते है लेकिन यहाँ हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनसे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है | इन तरीको से आप अधिक समय तक पैसे कमा सकते है |

 


पढ़े लिखे लोगो के लिए गावं में काम | Business For Educated Person In Village

पहले हम आपको ऐसे काम बताते है जिनको पढ़े लिखे लोग कर सकते है | बस आपके पास एक कंप्यूटर या बढ़िया स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |



गांव में करने लायक बिजनेस :

Youtube channel से कमाए पैसे:

गांव में रहकर आप अपना यूट्यूब चैनल चालू कर सकते है | और अपने interest के हिसाब से वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है | जैसे technology, education, news, govt jobs, गांव की lifestyle जैसे बहुत से टॉपिक है आप किसी प्रोडक्ट का review भी कर सकते है | आज youtube और blogging में ऐसे ढेरो उदहारण है जिन्होंने गांव में रहते हुए अपने चैनल या ब्लॉग को बहुत आगे तक पहुंचाया है और अच्छा पैसा कमा रहे है |

Blogging से पैसे कमाए:

आप गावं में रहते हुए blogging से भी अच्छा पैसा कमा सकते है | बस आपको एक ब्लॉग बनाकर उसमे अच्छा content Public करना होगा और गूगल adsense से approval लेकर अपने ब्लॉग पर ऐड लगा सकते है | ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके है जैसे affiliate marketing, sponsored पोस्ट करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट होना चाहिए और कुछ नहीं |

 

Affiliate marketing से कमाए पैसे :

गांव में आप affiliate marketing भी कर सकते है अगर आपको नहीं पता affiliate marketing क्या है तो आपको बताना चाहुगा affiliate marketing में आपको किसी कंपनी के जुड़कर उसके प्रोडक्ट या सर्विस बेचने में उसकी मदद करनी होती है और आपको उसके बदले कमीशन मिलता है जैसे Amazon, flipkart , meeshu आदि इनके प्रोडक्ट लिंक सोशल मीडिया जैसे facebook, whatsapp, instagrame, youtube आदि पर शेयर करना है और जो भी उस लिंक से कोई सामान खरीदेगा आपको पैसे मिलेंगे ये पैसे आपको आपके बैंक खाते में मिलेंगे |

Freelancing work से कमाए पैसे:

दोस्तों अगर आप अपना खुदका चैनल या ब्लॉग नहीं स्टार्ट करना चाहते है तो आप freelancing वर्क करके भी पैसे कमा सकते है | आज कल बहुत ही ऐसे websites है जहा पर आपको कोई काम करने के लिए मिलेगा और उसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से करना होगा और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे | जैसे upwork.com, fiver.com आदि |

CSC ग्राहक सेवा केंद खोले:

आप अपने गांव में CSC यानि ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है इसे लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ सकते है | ग्राहक सेवा केंद में आप सरकारी योजनाओ के काम जैसे राशन कार्ड, आय जाती प्रमाण पत्र, रेल टिकट, फोटो कॉपी , आदि के काम कर सकते है साथ में मोबाइल रिचार्ज का काम कर सकते है |

Content writing से कमाए पैसे:

अगर आपको लिखने का आईडिया है तो आप कंटेंट राइटिंग (Content writing ) से भी पैसे कमा सकते है आपको बहुत सी कम्पनिया मिल जाएगी जो अपने लिए कंटेंट लिखवाती है और उनके बदले पैसे देती है |

गांव में कम पढ़े लिखे लोगो के लिए बिज़नेस (Business for village)

गांव में करने लायक बिजनेस




जो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है वो लोग गाँव मे क्या बिजनेस करें उनके लिए गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या है | गांव में कम पढ़े लिखे लोग भी बहुत से बिज़नेस कर सकते है |

RO Water supply का बिज़नेस करें:

आज कल गावं में RO Water का बिज़नेस बहुत तेजी से बाद रहा है | पहले लोग कुओ, और फिर हैंड पम्पो से पानी पीते थे लेकिन आजकल कुओ और हैंडपंप का पानी दुसित हो गया | जिससे गांव के लोगो पर स्वाथ्य का बुरा असर पड़ता है तथा कई लोग सहर में रहकर जागरूक भी हो गए है जिस कारण लोग अब धीरे धीरे RO के पानी को पीना पसंद कर रहे है | आज कल गावों में सादी पार्टियों में भी RO Water को ही पिलाना पसंद करते है |

 

पैकिंग का बिज़नेस करें :

आप पैकिंग का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है आज कल पैकेट बंद चीजों को खूब ख़रीदा जाता है | जैसे दाल, चावल, मटर, साबुत मसाले, ड्राई फ्रूट्स आदि को छोटे छोटे पैकिट में भर कर आप दुकान दारो को सेल कर सकते है इसमें ज्यादा लागत भी नहीं लगती है | गावों में यह सामान काफी सस्ते दामों पर मिल जाता है आप सीधे किसानो से खरीद सकते है |

 

Milk Dairy- दूध का डेयरी का बिजनेस करे:

गांव में दूध बड़ी आसानी से मिल जाता है आप अपने गांव में बिलकुल कम लागत में दूध डेरी का बिज़नेस कर सकते है बस आपको अपने गांव के कुछ लोग से दूध खरीदना है और पास के शहर में जाकर बेचना होगा और इसमें आपको अच्छी कमाई भी हो जाएगी |

 

मुर्गी पालन करें :

आजकल हर जगह अंडे एवं चिकन की डिमांड रहती है आप अपने गावं में मुर्गी पालन कर सकते है इसके लिए आपके पास कुछ जगह होनी चाहिए जिसको आपको नेट की मदद से या जाली लगा कर घेरना है | और कुछ चूजे लागर रखना होता है इसके लिए आपको एक बार 1 लाख रूपए तक लगाने पड़ सकते है लेकिन बाद में आपको यह अच्छी इनकम देता है कई लोग देसी मुर्गी पालते है जिसकी कीमत अच्छी खासी होती है |

 

Plant Nursery का बिज़नेस करे:

गांव में Plant Nursery का बिज़नेस भी कर सकते है इसके लिए आपको पहले बीज लेकर पौधे उगाने होंगे इसमें आप कई तरह के पौधे ऊगा सकते है | जैसे फल वाले पेड़ अमरुद, अनार, नीबू, पपीता, फूलो एवं सजावट वाले पौधे या सब्जिओ के पौधे जैसे बहुत से लोग टमाटर, बैगन, प्याज आदि उगाकर बेच सकते है बहुत से लोग पौधे खरीद कर लगते है |

 

हलवाई का बिज़नेस करें :

आप गांव में हलवाई का भी बिज़नेस शुरू कर सकते है आज कल गांव में भी शादी बिवाह, जन्मदिन, या अन्य किसी अवसर पर हलवाई से खाना बनवाना पसंद करते है | आप अपने गावं या आस पास के गावो में हलवाई का काम करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ लोगो को साथ में जोड़ना होगा कुछ सामान खरीदना होगा जो की 10 -15 हजार में बन जाता है |

 

आटा चक्की का बिज़नेस शुरू करें:

गावं में अत चक्की का बिज़नेस भी शुरू कर सकते है आज कल आटा पिसाने के साथ साथ आप मसाले बेसन आदि की भी पिसाई कर सकते है और थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च करे तो आप तेल निकलने का कोल्हू भी लगा सकते है |

 

चाय नास्ते की स्टाल लगाए:

आजकल गांव हो या शहर हर जगह चाय के प्रेमी मिल जायेंगे सुबह उठकर चाय की चुस्कियों का अलग ही मजा होता है आप गांव के नुक्कड़ में चाय नास्ते की इनस्टॉल लगा सकते है इसके भी कुछ पैसे कमा सकते है |

 

किराने की दुकान खोले:

आप सोच रहे होंगे की किराने की दुकान तो बहुत मिल जाएगी गांव में फिर किनाने के दुकान से कैसे कमी होगी तो आपको बता दू आज कल किराने की दुकान पर आपको किराने के सामान के साथ साथ जैसे मोबाइल रिचार्ज, ट्रैन टिकट बुकिंग, फोटो कॉपी का भी काम मिल जायेगा जिससे आपको अच्छे पैसे मिल जाते है |

 

महंगी चीजों की खेती करे:

अगर आपके पास खेती लायक जमीन है तो आप महंगे आइटम्स की खेती कर सकते है जैसे मशरूम, एलोवेरा, फूलो की खेती, सूरजमुखी की खेती मसालों की खेती कर सकते है बहुत से आइटम है जिनकी खेती करके अच्छे पैसे कमा सकते है |

 

बकरी पालन करके कमाए :

गांव में आप अपने काम के साथ साथ बकरी पालन करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए कई जगह राज्य सरकारों द्वारा आर्थिक मदद भी दी जाती है | बकरी पालन काफी फायदे वाला होता है इस बिज़नेस से अच्छे कमाए जा सकते है | आज कल बकरी का दूध बहुत अधिक दामों पर बिकता है तथा आप बकरी के बच्चो को बेचकर भी पैसे कमा सकते है |

मछली पालन से कमाए पैसे :

आप मछली पालन करके भी बढ़िया कमाई कर सकते है मछली पलने के लिए आपके पास थोड़ी जगह की जरुरत होगी और उसमे पानी का इंतजाम करना होगा और एक बार मछली के बच्चे डालने के बाद एक साल तक मछली निकाल सकते है और बढ़िया कमाई कर सकते है |

 

टेंट का बिज़नेस करे:

सादी विवाह पार्टिओ में टेस्ट के सामान के सामान की जरुरत होती है आप टेंट का सामान खरीद कर भी कमाई कर सकते है लेकिन आपको इसमें कम से कम 5 से 10 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा |

 

ऑटो रिक्सा चालाने का ब्वसाय करे:

गांव में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा आज भी उपलब्ध नहीं है आज भी किसी को कही भी जाना होता है तो घंटो इंतजार करना पड़ता है या बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने होते है लोगो को आप ऑटो चलाने का ब्यवसाय शुरू कर सकते है |

 

मिनी सिनेमाघर खोले :

गांव में सिनेमा घर नहीं होते है आप अपने गावं में मिनी सिनेमा घर खोकर 30 -40 रूपए प्रत्येक आदमी से लेकर उनको मनरंजन की चीजे दिखाकर पैसे कमा सकते है | इसके लिए आपको एक प्रोजेक्टर खरीदना होगा या थोड़ा ज्यादा खर्च करके बड़े साइज का LED टीवी भी खरीद सकते है |

 

गांव में Business करने के लिए जरूरी बातें

  • बिज़नेस शुरू करने पर एक साथ ज्यादा पैसा न लगाए |
  • अपने गावं में पहले देखे की कौन बिज़नेस सफल हो सकता है |
  • जिस काम को करने में आपको रूचि हो उसी काम को करे |
  • बिज़नेस शुरू करने पर काम प्रॉफिट कमाए ग्राहक बनाये |

 

FAQS:

गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है ?

वैसे तो सभी बिज़नेस गावं में चलने वाले बिज़नेस हैं लेकिन आटे की चक्की , चाय नास्ते की दुकान , ग्राहक सेवा केंद्र , ऑटो चलाना , मुर्गी पालन , मछली पालन , सब्ज़ी बेचना ज्यादा चलने वाले बिज़नेस है |

गांव में पैसे कमाने के तरीके

गावं में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से पैसे कमा सकते है | हमने अपने इस आर्टिकल में वो तरीके बताये है जिनसे आप पैसे कमा सकते है |

गांव में चलने वाला बिजनेस बताइए ?

गावं में आप बहुत से बिज़नेस कर सकते है जैसे आटे की चक्की , चाय नास्ते की दुकान , ग्राहक सेवा केंद्र , ऑटो चलाना , मुर्गी पालन , मछली पालन , सब्ज़ी बेचना आदि इसके आलावा बहुत से बिज़नेस है जिन्हे आप कर सकते है इसके लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।






निष्कर्ष :-  तो आज अपने सीखा गांव में पैसे कमाने के तरीके क्या है, (Business for village) गाँव मे क्या बिजनेस करें, गांव में चलने वाला बिजनेस क्या है या गांव में क्या काम करना चाहिए (Gaon me kya business kare ) उम्मीद करते है हमारे दवारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी |



टिप्पणियाँ