Kvs Admission (Kendriya vidyalaya ) में कौन कौन एडमिशन करवा सकता है | केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन करवाने के लिए कौन कौन से Document चाहिए kendriya vidyalaya admission documents | बच्चे की उम्र कितनी होनी चाहिए | kendriya vidyalaya admission Age criteria.
Kendriya Vidyalaya Sangathan को KVS के नाम से भी जाना जाता है। केन्द्रीय विद्यालय भारत में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है, जो मुख्यतः भारत की केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए बनाया गया है। इस की शुरुआत 1963 में हुई तथा यह तब से भारत के केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबन्धित है। इस समय भारत में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1,248 है।
इस के अतिरिक्त विदेश में तीन केन्द्रीय विद्यालय हैं जिनमें भारतीय दूतावासों के कर्मचारियों तथा अन्य प्रवासी भारतीयों के बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालयों में भारत के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पाठ्यक्रम का अनुसरण होता है। सभी केन्द्रीय विद्यालयों का संचालन केन्द्रीय विद्यालय संगठन नाम की संस्था करती है।
Kendriya Vidyalaya Admission Class 1 to 11th
S.NoCONTENTSSCHEDULED DATES1Advertisement for admissionLast week of February 20222Online Registration for Class-I28.02.2022 (Monday)
10:00 AM onwards3Last date of Online Registration for Class-I.13.04.2022 (Wednesday)
7:00 PM
(b) Admission of eligible candidates of selected list in following order:
(i) RTE
(ii) From Service Priority Category (I and II) only
(iii) Short fall of Reservation Quota after admission in (i) and (ii)above1st list on 29.04.2022 (Friday)
2nd list on 06.05.2022 (Friday)
(if seats remain vacant)
3rd list on 10.05.2022 (Tuesday)
(if seats remain vacant)
reserved seats blocked).06.05.2022 (Friday)
to
17.05.2022 (Tuesday)5(ii)Extended date for Second Notification for off
line registrations for admissions to be made under RTE Provisions, SC/ST and OBC (NCL) if sufficient applications not received in online mode.Notification on 12.05.2022 (Thursday)
Registration from 12.05.2022 (Thursday)
to 18.05.2022 (Wednesday)
Display of list and Admissions
23.05.2022 (Monday) to
30.05.2022 (Monday)
XI) – Subject (in offline mode) to availability of vacancies in a particular class.08.04.2022 (Friday)
to
16.04.2022 (Saturday)7Declaration of list of class II onwards.21.04.2022 (Thursday)8Admission for class II onwards.22.04.2022 (Friday)
to 28.04.2022 (Thursday)9Last date of admission for all classes except class XI.30.06.2022 (Thursday)10For KV students: Registration for admission in class XI.Within 10 days after declaration of class X results11KV students: Display of admission list & admissions for Class-XI.Within 20 days after declaration of class X results.12Non-KV students: Registration, display of admission list & admissions in class XI
(Subject to availability of vacancies)After the admissions of KV students in class XI.13Last date of admission for class – XI.30 days from the date of declaration of class-X
results by CBSE.
Priority in kendriya vidyalaya admission
प्रथम श्रेणी
द्वितीय श्रेणी
तृतीय श्रेणी
kvs Admission Age Limit Class 1 to 10th
kvs Admission Documents Required in Hindi
· जन्म प्रमाण पत्र –जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने पर स्वयं घोसणा पत्र भी दे सकते है AGE प्रूफ के लिए
· आयु प्रमाण पत्र
· स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट
· SC , ST, OBC (Non creamy Layer) , EWS, छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
· विकलांग छात्रों के लिए, विकलांगता का सर्टिफिकेट जो कि किसी सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित हो.
· डिफें ससे जुड़े परिवारों के लिए रिटायर मेंट का सर्टिफिकेट। जिनका ट्रांसफर हुआ है उनका सम्बंधित डॉक्यूमेंट
Kvs Admission Process Class 1 to 11
केन्द्रीय विद्यालय में Class 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया हर साल फरवरी और मार्च के महीने में शुरू होती है | जिसके लिए सबसे पहले फरवरी के दूसरे सप्ताह में नोटिफिएशन निकला जाता है और फिर ऑनलाइन मोड से फॉर्म निकले जाते है |
जो भी छात्र केवी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें kvs की आधिकारिक वेबसाइट KVS WEBSITE LINK पर जाकर आवेदन पत्र भरने होते है | उसके बाद KVS की तरफ से Lottery System द्वारा छात्रों का सिलेक्शन किया जाता है |
केन्द्रीय विद्यालय में Class 2 से 11th तक के बच्चो का एडमिशन ऑफलाइन मोड से किया जाता है | जिस स्कूल में जितनी शीटें खाली होती है वो अपने वेबसाइट एवं नोटिस बोर्ड के माध्यम से शुचित करते है | एडमिशन लेने के लिए छात्रों को ऑफलाइन मोड से फॉर्म भरकर स्कूल में जमा करवाना होता है | उसके बाद लाटरी द्वारा सेलेक्ट हुए बच्चो को एडमिशन दिया जाता है |
केंद्रीय विधालय की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है
केंद्रीय विधालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए इस https://kvsangathan.nic.in/ लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते है |
केंद्रीय विद्यालय में कितने साल के बच्चे का एडमिशन होता है?
केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में एडमिशन होता है जिसमे बच्चे उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 8 साल है केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए क्या करें?
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए क्या करें? केंद्रीय विद्यालय में कौन कौन से बच्चे पढ़ सकते हैं?
केंद्रीय विद्यालय में सरकारी कर्मचारियों के बच्चे , सैनिको के बच्चे , RTE के तहत आने वाले बच्चे , जिन माता पिता की एकलौती संतान है और वह बेटी है वो सिंगल गर्ल चाइल्ड के तहत उसका भी एडमिशन होता है एवं और भी बहुत सी केटेगरी जिनके बच्चे केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करवा सकते है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें