ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | How To Earn Money Online

अगर आप जानना चाहते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money Online | Online Paise kaise kamaye य बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए या कहे घर बैठे पैसा कमाने का तरीका क्या है तो इस पोस्ट में हम आपके साथ फ्री में पैसा कमाने का तरीका शेयर कर रहे है | जिनसे आपको पूरी जानकारी मिलेगी की किस तरह 2021-2022 में या इसके बाद ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जा सकते है |

 

 

क्या ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है

 

अगर आप यह सोच रहे की क्या सच मे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है | तो इसका जवाब है जी हाँ आज के समय में ऑनलाइन काम करके बहुत आसानी से पैसा कमाया जा सकता है बस आपको पैसे कमाने के तरीके पता होने चाहिए |




इंटरनेट पर आपको बहुत तरह के ब्लॉग या वीडियो मिल जायेगे जो ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | Online Paise kaise kamaye की जानकारी तो देते है लेकिन बहुत से ऐसे तरीके बताये जाते  है जिनसे आपको कमाई नहीं होती या बहुत कम कमाई होती है जैसे किसी App से पैसे कमाए या कोई गेम खेलकर पैसा कमाए इनमे ज़्यदातर समय ही बर्बाद होता है | यहाँ मै आपको ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे मैंने खुद पैसे कमाए है और इन तरीको से आप एक जॉब से भी ज्यादा पैसे कमा सकते है |

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए | How to Earn Money online without investment

 

अगर जानने के उत्सुक है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए | online paise kaise kamaye तो आपको बता दू ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है कई तरीके ऐसे है जिनमे आपको कुछ (investment) पैसे लगाने होते है | लेकिन यहाँ मै आपको ऐसे तरीके बताऊंगा बिना पैसे के पैसे कमाए जा सकते है | बस आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और थोड़ा बहुत इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए जैसा की आजकल हर आदमी के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद है |

 

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके | Online Paise Kamane ke tarike
  1. Affiliate marketing से पैसे कमाए
  2. Youtube से पैसे कमाए
  3. Blog बना कर पैसे कमाए
  4. Facebook से पैसे कमाए
  5. Whatsapp से पैसे कमाए
  6. Five & upwork जैसे प्लेटफार्म से पैसे कमाए
  7. Website या App बना कर पैसे कमाए
  8. Photo बेच कर पैसे कमाए
  9. URL Shortner से पैसे कमाए

 

1. Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए 

Affiliate marketing पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है | Affiliate मार्केटिंग में आपको दूसरे के प्रोडक्ट को बेचना होता है जिसके बदले आपको कुछ कमीशन दिया जाता है | Affiliate marketing में आप किसी के प्रोडक्ट या सर्विस को Sell करने में उसकी मदद करते है और उसके बदले आपको बेचने वाला कमीशन देता है जबकि खरीदने वाले को उतना ही पैसा देना होता है |

Affiliate मार्केटिंग आप अपने जानने वालो से शुरू कर सकते है जैसे आपके दोस्त रिस्तेदार आदि | इसमें बस आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक उसके साथ share करना होता है और अगर दूसरा ब्यक्ति उस लिंक से कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो उसके बदले आपको कमिशन मिल जाता है |

 

 

Affiliate marketing कैसे करे

आज कल बहुत लोग Online शॉपिंग करना पसंद करते है जैसे Amazon, Flipkart, Mantra आदि आपको इन कंपनियों के Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और इनके प्रोडक्ट को दूसरे के साथ शेयर करना है आप किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करेंगे तो उसपर आपको कुछ कमीशन मिलेगा | अगर आप वेबसाइट से संबंधित ब्लॉग या वीडियो बनाते है तो आप Hostinger, Hluehost , Godaddy जैसी कंपनियों के Affiliate प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है |

यह काम आप सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते है जैसे आप किसी मोबाइल फ़ोन को प्रमोट करना चाहते है तो आपको उसका लिंक Whatsapp, Facebook, Instagram या telegram चैनल पर शेयर करना है और आपके जानने वाले उस लिंक से प्रोडक्ट खरीद सकते है | Affiliate marketing का दूसरा तरीका है ब्लॉग या यूट्यूब के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सर्विस को बेच सकते है जैसे आप एक ब्लॉग बना कर किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते है और उसका लिंक उस ब्लॉग में जोड़ देते है या यूट्यूब में वीडियो बनाकर किसी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी देते है और उसका लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देते है तो उससे भी आपको कमीशन मिल जायेगा |

 

 

2. Youtube से पैसे कमाए

आप अपना यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमा सकते है | एक यूट्यूब चैनल खोलने के लिए आपके पास तीन चीजों की जरुरत होती है पहला एक Gmail id और दूसरा आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और तीसरा एक स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप और बस आप एक यूट्यूब चैनल चालू कर सकते है | जिन चीजों में आपकी रूचि हो आप उससे सम्बंधित वीडियो बनाकर youtube में upload कर सकते है |

 

Youtube से पैसे कमाने के तरीकेअपना यूट्यूब चैनल खोलकर तीन तरह से पैसे कमा सकते है |

  • Adsense से कमाए पैसे – यूट्यूब चैनल खोलने के बाद आपको यूट्यूब की guidelines को फॉलो करते हुए अपने चैनल पर 4000 घंटे का Watch time और 1000 सब्सक्राइबर पुरे हो जाने पर Adsense से अप्रूवल मिल जाता है और google Adsense आपकी यूट्यूब videos पर ऐड रन करता है और उसके बदले पैसे मिलते है |

 

  • Promotion से कमाए पैसा – आप अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरी कंपनियों का Promotion करके पैसे कमा सकते है | जब आपके चैनल पर काफी संख्या में सब्सक्राइबर जुड़ जाते है तो बड़ी बड़ी कम्पनिया अपना Promotion करवाने के लिए आपसे संपर्क करती है और उसके बदले आपको पैसे देती है |

 

  • Affiliate मार्केटिंग से कमाए – आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी देते है और उसका लिंक उस वीडियो में देते है तो जितने भी लोग आपकी वीडियो देखने के बाद उस लिंक पर क्लिक करते है और उस सर्विस या प्रोडक्ट को खरीदते है उसके बदले आपको कमीशन मिलता है |

 

3. Blog बना कर पैसे कमाए

आप अपना एक ब्लॉग बना कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है | आप अपना ब्लॉग फ्री में या कुछ पैसा खर्च करके बना सकते है | आप अपने ब्लॉग आपको जिस चीज़ की अच्छी जानकारी है लोगो के साथ वो जानकारी शेयर कर सकते है और जब लोग आपके ब्लॉग को read करेंगे तो आपको इससे कमाई होगी | ब्लॉग में आप किसी कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट को बेच कर भी पैसे कमा सकते है यानि Affiliate मार्केटिंग से भी ब्लॉग के जरिये पैसे कमा सकते है |

 

ब्लॉग क्या है

अगर आपके मन में यह सवाल चल रहा है की ब्लॉग क्या है तो मै आपको थोड़ा ब्लॉग के बारे में भी जानकारी दे देता हु उदाहरण के लिए मन लीजिये आपने गूगल में सर्च किया ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online paise kaise kamaye) और इस सर्च में आपके सामने बहुत सारी लिस्ट आ जाती है जिनपर आप क्लिक करते है तो आपको एक वेबसाइट पर भेजा जाता है और उस वेबसाइट पर आपके सवाल का जवाब मिल जाता है इसी को ब्लॉग कहा जाता है मतलब कोई भी जानकारी गूगल खुद नहीं देता है दूसरी वेबसाइट पर आपको भेज देता है और उस वेबसाइट पर जो जानकारी लिखी जाती है उसको ब्लॉग कहा जाता है |

 

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – ब्लॉग से आप कोई तरीको से पैसे कमा सकते है जिनमे तीन तरीके प्रमुख है |

  • Google adsense से – आप अपने ब्लॉग में गूगल adsense के ऐड लगा सकते है इसके लिए पहले आपको Google adsense का अप्रूवल लेना होता है |

 

  • Affiliate मार्केटिंग से – आप अपने ब्लॉग से Affiliate मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है आप अपने ब्लॉग में किसी प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी दे सकते है उसकी लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते है |

 

  • Paid Promotion से – आप अपने ब्लॉग में बड़ी कंपनियों का पेड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है |

 

 

4. Facebook से पैसे कमाए

हममें से अधिकतर लोग Facebook का इस्तेमाल दोस्तों से चैटिंग करने फोटोस शेयर करने Likes & comments पाने बस इतने के लिए ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई सारे लोग Facebook से अच्छी कमाई भी करते हैं तो चलिए जानते है Facebook से पैसे कैसे कमाए |

 

Facebook से पैसे कैसे कमाए – Facebook आपको पैसे कमाने के कई अवसर देता है लेकिन काफी कम लोग ही जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे Facebook से पैसे कमा सकते है Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास Facebook पेज होना जरुरी है इसको आप बहुत आसानी से बना सकते है | Facebook पेज मे वैसे तो कम से कम 10 हजार Followers होने चाहिए जब ही Facebook आपके पेज को monetize करता है और पैसे कमाने का मौका देता है लेकिन बिना 10 हजार Followers के भी आप पैसे कमा सकते है |

 

Facebook पैसे कमाने के तरीकेFacebook पेज को monetize करके – Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहला तरीका है|

  • Facebook पेज monetize करके इसके लिए आपके Facebook पेज पर कम से कम 10 हजार Followers होने चाहिए |

 

  • Affiliate मार्केटिंग से कमाए पैसे – अगर आपके Facebook पेज में अच्छे follower है तो आप Affiliate मार्केटिंग से भी पैसे कमा सकते है |

 

  • Brand promotion करके कमाए पैसे – कई सारे ब्रांड्स खुद को सोशल मीडिया पर और अधिक पॉपुलर बनाने के लिए उन लोगों से संपर्क स्थापित करती हैं, जिनके Facebook Page पर अच्छी इंगेजमेंट और followers होते हैं | इसके बदले आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है |

 

  • Youtube चैनल को प्रमोट करके – आप अपनी यूट्यूब वीडियो को Facebook पेज पर शेयर कर सकते है और पैसे कमा सकते है |

 

 

5. Whatsapp से पैसे कमाए

आप whatsapp पर किसी को मैसेज भेजते होंगे फोटो शेयर करते होंगे लेकिन सायद आप नहीं जानते होंगे की आप whatsapp से भी पैसे कमा सकते है | आज बहुत से लोग whatsapp से पैसे कमा रहे है |

 

Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – whatsapp से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे की आप whatsapp पर Affiliate मार्केटिंग कर सकते है किसी के प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा कमीसन कमा सकते है जैसे Amazon, flipkart आदि | आजकल बहुत सी apps referral प्रोग्राम चलाती है  जैसे Paytm, phonepe, Zomato, Uber, Ola, Google Pay, airtel आदि आप इनके referral code दुसरो को भेजकर उनको ज्वाइन करवाते है तो आपको कुछ पैसे या कैश बैक मिल जाता है | whatsapp पर आप meesho जैसे reseller websites के product को sell करके पैसे कमा सकते है | Url shortner से भी पैसे कमा सकते है कई ऐसी वेबसाइट है जिनसे आप किसी Url को short करके whatsapp पर शेयर कर सकते है और आपको पैसे मिलेंगे |

 

 

6. Fiver & upwork जैसे प्लेटफार्म से पैसे कमाए

अगर आपके पास किसी काम को करने का अनुभव है तो आप Fiver.com  और upwork जैसे प्लेटफार्म को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है | बहुत से ऐसे लोग है जिनके पास कुछ काम होता है तो वो Fiver या  upwork से करवा लेते है जिसके बदले वो कुछ पैसे देते है | उदारहरण के लिए मानलो आप एक ब्लॉगर है और आपको एक लोगो डिज़ाइन करवाना है तो आप इस काम के लिए किसी को अपने पास नौकरी पर न रखकर सिर्फ एक बार पैसे pay करके करवा सकते है | यहाँ पर आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी और जिस काम को करने में आप एक्सपर्ट है उस काम हो अपनी प्रोफाइल में लिखेंगे तो आपको उसी से सम्बंधित काम आपको मिल जायेगा और उसके बदले आपको कुछ पैसे मिल जायेंगे यहाँ minimum $5 मिलते है बाकी किस तरह का काम है उसके हिसाब से आप ज्यादा पैसे भी माँग सकते है |

 

7. Website या App बना कर पैसे कमाए

आज कल हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन लाना चाहता है चाहे वह किसी भी तरह का बिज़नेस करता हो हर कोई चाहता है की उसका बिज़नेस और बढे उसके बिज़नेस को अच्छी पहचान मिले जिसके लिए हर कंपनी या बिज़नेस मैन अपनी वेबसाइट बनवाना चाहता है लेकिन कुछ लोग सिर्फ बेसिक वेबसाइट ही बनवाना चाहते है | अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग की जानकारी है तो आप दुसरो को सर्विस देकर पैसे कमा सकते है | कई लोग अपनी वेबसाइट का app बनवाते है अगर आप app बनाना जानते है तो app बना कर भी पैसे कमा सके है |  आजकल बहुत लोग ऑनलाइन website बनाना और app बनाना सिखाते है | आप खुदकी Website या App बनाकर भी पैसे कमा सकते है |

 

 

8. Photo बेच कर पैसे कमाए

अगर आपको फोटो ग्राफी का सौख है तो आप अपने द्वारा खींची गया अच्छी photos जैसे nature, Animals, फेमस जगह की फोटो खीचकर ऑनलाइन sell करके भी पैसे कमा सकते है | ऑनलाइन photo selling बहुत जी websites है जैसे Shutterstock, iStock, Getty Images, Stocksy, 500px यहाँ आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर आप अपने द्वारा खीची फोटो यहाँ Upload कर सकते है और अपना एक price रख सकते है अगर ये फोटो sell हो जाएगी तो आपको पैसे मिलेंगे |

 

 

9. URL Shortner से पैसे कमाए

आपने whatsapp, facebook पर बहुत से लिंक share किये होंगे या बहुत से links पर क्लिक भी किया होगा | उसमे से बहुत से ऐसे लिंक होंगे जो url short करके शेयर किये गए होंगे | तो आप भी आगे से जब किसी के साथ कोई लिंक शेयर करे तो उसको  url Shortner से शार्ट करके ही शेयर करे इसके बदले आपको कुछ पैसे भी मिल जायेगे पहले आपको एक अच्छे url Shortner वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर आपको 1000 लिंक पर कुछ पैसे मिलने लगेंगे | वैसे तो बहुत से URL Shortner है लेकिन इनमे कुछ Stdurl.com, Shrinkearn,  Ouo.io, shorte.st, clkim.com बढ़िया URL Shortner है |

 

 

 

निष्कर्ष – हमने ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (online paise kaise kamaye) की जो जानकारी दी इन तरीको से मैंने खुद पैसे कमाए है ये तरीके एकदम genuine है आप इन तरीको से पैसे कमा सकते है | आज बहुत से लोग इन्ही तरीको से पैसे कमाते है | और इस वेबसाइट पर आपको ऐसी जानकारिया मिलती रहेंगे इस पेज को book mark जरूर करले और ये तरीके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

 

टिप्पणियाँ